कचरे के ढेर को साफ कर जल्द ही वहां पार्क का निर्माण किया जाएगा…
जमशेदपुर:नवीन प्रधान
परसुडीह के मुख्य सड़क मखदुमपुर फाटक के समीप फैले कचरे के ढेर को साफ कर जल्द ही वहां पार्क का निर्माण किया जाएगा. पार्क का नामकरण शहीद खुदीराम बोस के नाम पर होगा और उनकी एक प्रतिमा भी यहां स्थापित की जाएगी. यहां स्थानीय लोग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक कर सकेंगे. आकर्षक गार्डन के साथ लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों के अलावे झूले इत्यादि भी लगाए जाने की योजना है.
शनिवार को उक्त स्थल का निरीक्षण जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. उनके साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, समाजसेवी माणिक मल्लिक व स्थानीय मुखिया मौजूद थे. पार्क निर्माण की घोषणा होने के बाद लोगों में भी हर्ष व्याप्त है.बता दें कि पूरे परसुडीह का कचरा उक्त स्थल पर फेंक दिए जाने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बदबू से लोग परेशान रहते थे.
वहीं, बारिश के दिनों में कचरा रोड में फैल जाता था. इस स्थान को कचरा मुक्त करने के लिए कई प्रयास किए गए. लेकिन कचरों के ढेर हटाने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही यहां दोबारा कचरे का ढेर लग जाता था. कई बार सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष माणिक मल्लिक ने कचरों की सफाई करवाई, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका.
लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल जाएगा. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद पार्क निर्माण का कार्य शुरू होगा. कुछ दिनों बाद यहां एक खूबसूरत पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. पूजा के मद्देनजर जगह-जगह साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. मुख्य सड़क के किनारे की नालियों को खास तौर पर साफ कराया जा रहा है ताकि लोगों को दिक्कत न हो.