Spread the love

न्याय और अन्याय की लड़ाई में शहीद हुए बाबा दीप सिंह…

जमशेदपुरः आज टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा में बाबा दीप सिंह जी की जयंती बहुत ही श्रद्धा और सम्मान से मनायी गयी.मौके पर बतौर अतिथि रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा जिला मंत्री मनजीत सिंह गिल ने बाबा दीप सिंह की शहादत को नमन करते हुए कहा कि बाबा जी ने अपने जीवन को न्याय और अन्याय की लड़ाई में कुर्बान कर दिया.वे बोले नयी पीढ़ी को उनकी जीवनी पढ़ने की सख्त जरूरत है ताकि वे कौम के प्रति बहादुर और ईमानदार बन सके.वे बोले धार्मिक समागम करने वालों की हमेशा तारीफ होनी चाहिए क्योंकि धार्मिक कार्यक्रम करने से गुरुओं के इतिहास एवं बलिदान के बारे में नई पीढ़ी को ज्ञान मिलेगा.
श्री गिल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा दीप सिंह सेवक दल ने कड़ी मेहनत के बाद आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाया है. कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमृत संचार के पश्चात बाबा दीप सिंह का प्रतीक चिन्ह एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया गया.गुरु का अटूट लंगर भी संगत के बीच चलाया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरजीत सिंह राणा,राजू सिंह,जसबीर सिंह पदरी,रंजीत सिंह,मनजीत सिंह मंजू,सतपाल सिंह सत्ती,जसवंत सिंह,स्त्री सभा,नौजवान सभा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सहयोग किया.मौके पर श्री गिल को शाॅल ओढा़कर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

Advertisements

 

Advertisements

You missed