Spread the love

चाईबासा को हराकर जमशेदपुर बना ग्रुप ए के फाइनल का विजेता…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित की जा रही झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के मंगलवार को खेले गए ग्रुप ए के फाइनल मैच में जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम की टीम ने जयपाल सिंह किस्कू की तिकड़ी और साधु मरांडी के दो गोल के बदौलत पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की 6-0 से पराजित कर ग्रुप ए का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाए परंतु गोल करने में कोई भी टीम सफल नहीं हो पाई। दूसरे हॉफ में मिले एक फ्री किक को गोल में तब्दील कर साधु मरांडी ने अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मैच का दूसरा गोल ठाकुर किस्कू ने, जबकि तीसरा गोल भी साधु मरांडी ने किया।

 

मैच का चौथा गोल जयपाल सिंह सिरका ने दागा। इससे पूर्व मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच फाइनल मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक मोहम्मद शफीक, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार एवं प्राचार्य मंजू हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक सुरेंद्र बहादुर, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, अनुराग सोय, बसंत कुमार गणतायत, संतोष महतो, समीर महतो सहित डीएसए के कई सदस्य उपस्थित रहे।

मंगलवार को खेले गए मैच में रेफरी की भूमिका समसुद्दीन अंसारी, तबरेज आलम, सुरेश मुंडा, अमित कुमार महतो रांची से एवं अभिषेक कुमार साहू और रोशन मुंडा लोहरदगा से ने निभाई। बता दें कि झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 24 जिले की टीम को चार भागों में विभाजित कर आयोजित किया जा रहा है। खूंटी, धनबाद, गिरिडीह के साथ-साथ सरायकेला-खरसावां का खरसावां में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया कि सभी प्रतियोगिता केंद्र के फाइनल विजेता टीमों के मुकाबले के बाद राज्य की चैंपियन टीम का निर्णय होगा।

You missed