दक्षिण पूर्व रेलवे के विकासात्मक कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव…
जमशेदपुर ( दीप पोल ) : दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा चक्रधरपुर मंडल में हो रहे विकासात्मक कार्यों के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं। प्रभावित ट्रेनों की सूची और उनके नए मार्ग निम्नलिखित हैं:
1. 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस
यात्रा प्रारंभ तिथि: 26 सितंबर 2024
नया मार्ग: सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
2. 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीताांजलि एक्सप्रेस
यात्रा प्रारंभ तिथि: 27 सितंबर 2024
नया मार्ग: सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
3. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
यात्रा प्रारंभ तिथि: 27 सितंबर 2024
नया मार्ग: सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर
4. 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
यात्रा प्रारंभ तिथि: 28 सितंबर 2024
नया मार्ग: कोटशिला-राजबेड़ा-जमुनियाटांड-भोजुडीह-आद्रा-मिदनापुर
5. 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
यात्रा प्रारंभ तिथि: 28 सितंबर 2024
नया मार्ग: मिदनापुर-आद्रा-भोजुडीह-जमुनियाटांड-राजबेड़ा-कोटशिला
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा योजनाओं में संशोधन करें। रेलवे प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और सहयोग की अपील करता है।