जमशेदपुर : गोलमुरी यातायात थाना ने बर्मा माइन्स में अवैध पार्किंग के खिलाफ की कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना
रिपोर्ट : दीप पाल
जमशेदपुर : गोलमुरी यातायात थाना टीम द्वारा बर्मा माइन्स थाना क्षेत्र में अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यह अभियान आरडी टाटा चौक से सुनसुनिया गेट होते हुए बर्मा माइन्स चौक तक चलाया गया, जहां सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए भारी वाहनों को चिन्हित कर लाल पर्ची चिपकाई गई और वाहन चालकों को भविष्य में गलत पार्किंग न करने की चेतावनी दी गई।
इस अभियान के तहत कुल 45 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 10 वाहन स्वामियों से 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया गया।

गोलमुरी यातायात थाना द्वारा रोंग पार्किंग, ड्रंकन ड्राइविंग और रैश ड्राइविंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान टेल्को, सिदगोड़ा, गोलमुरी और बर्मा माइन्स समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी प्रभावी रूप से जारी है। यातायात नियमों के अनुपालन और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।