Spread the love

जमशेदपुर : मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने 13 सरकारी स्कूलों में बांटे 60 लैपटॉप…

रिपोर्ट : दीप सागर 

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने सीएसआर पहल के तहत 13 सरकारी स्कूलों को 60 लैपटॉप वितरित किए ।

जमशेदपुर, 05 अप्रैल 2025 — शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने की दिशा में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के आउटरीच विभाग ने एक सराहनीय पहल की है। मणिपाल फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 13 सरकारी स्कूलों को कुल 60 लैपटॉप वितरित किए गए।

इस वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को डिजिटल शिक्षा के संसाधनों से लैस करना और शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना है ताकि वे शिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बना सकें।

कार्यक्रम में लगभग 30 शिक्षकों ने भाग लिया और इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर बताया। इस पहल से छात्रों को ई-लर्निंग की सुविधा मिलेगी और उनकी पढ़ाई में तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता बढ़ेगी।

लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के दौरान एमटीएमसी के डीन डॉ. जी प्रदीप कुमार, आउटरीच विभाग के प्रमुख डॉ. महेश्वर प्रसाद, निदेशक एकादमिक प्रशासन एवं गुणवत्ता डॉ. राजीवा द्विवेदी, प्रोजेक्ट अधिकारी श्री प्रसाद जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास जिले के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उल्लेखनीय है कि एमटीएमसी का आउटरीच विभाग पूर्व से ही स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी विभिन्न सामाजिक पहलों में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। मणिपाल फाउंडेशन की सीएसआर गतिविधियां वंचित क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं।