Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा ) गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायबासा की आदिवासी शिक्षिका राधी पूर्ति के द्वितीय सेवा पुस्तिका खुलवाने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्र द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अब खुलकर सामने आया है। जिसके तहत संघ द्वारा रविवार को कोल्हान प्रमंडल स्तर पर राधी पूर्ति को न्याय दिलाने को लेकर धरना दिया गया। संघ के प्रदेश सलाहकार सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, कोल्हापुर मंडल अध्यक्ष अजय साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार, प्रदेश संगठन सचिव अनिल कुमार, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष श्रीसिंह बास्के, जिला महासचिव मानिक प्रसाद सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुनील यादव, जिला महासचिव सरोज लेंका, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद, जिला महासचिव उपेंद्र सिंह सहित कोल्हान प्रमंडल के शिक्षक शिक्षिकाएं इस अवसर पर अपने अपने घरों में धरने पर बैठे। जिसमें मुख्य रुप से दो मांगे नारे के रूप में दी गई। आदिवासी पीड़ित शिक्षिका बहन श्रीमती राधी पूर्ति को न्याय दो। शिक्षिका बहन राधी पूर्ति पर जातिसूचक टिप्पणी करने वाले भ्रष्ट पदाधिकारी कानन कुमार पात्र को गिरफ्तार करो। बताते चलें कि बीते दिनों द्वितीय सेवा पुस्तिका बनाने के नाम पर बीईईओ कानन कुमार पात्र द्वारा शिक्षिका राधी पूर्ति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जातिसूचक टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर शिक्षिका द्वारा आदित्यपुर एसटी एससी थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। इसे लेकर आदिवासी समुदाय मैं भी काफी रोष व्याप्त था। साथ ही शिक्षिका के बीईईओ कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ रिश्वत मांगने का ऑडियो भी काफी वायरल हुआ था। इस मामले में शिक्षिका द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की गई थी। परंतु लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होता देख संघ द्वारा रविवार को वर्चुअल धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisements
Advertisements

You missed