Spread the love

जमशेदपुर : पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

दीप सागर… ✍️

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के समीप कांटा मैदान में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का पत्थर से कुचला हुआ लाश देख कर आस-पास इलाके में हल-चल मंच गया ।‌

खबरों के अनुसार मृतक विजय कुमार चन्द्रागोज लग-भग ५२ वर्ष के रूप में पहचान हूई है।‌ जो, बागुनहातु रोड संख्या १ के निवासी और साकची फल मार्केट में काम करता था ।‌ आस-पास के लोगों ने आज सुबह मैदान में लाश देखा तो, स्थानीय पुलिस को सुचना दिया । पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा किया और मृत शरीर को अंत्येष्टि परीक्षण के लिए भेज दिया ।

इधर, मृतक का चचेरा भाई ने बताया कि, विजय कुमार चन्द्रागोज सबेरे नौ बजे रोजाना काम पर चले जाते थे और रात नौ बजे तक घर लौटकर आ जाते थे ।‌ कल‌ देर तक जब घर पर वापस नहीं लौटकर आया तो आस पास खबर लगाने के बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज करवाया।

You missed

जमशेदपुर : यू पी का मुख्तार गैंग के शार्प शूटर हुआ जमशेदपुर में ढेर…