Spread the love

जमशेदपुर में अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक बहाली पर

रोक, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने लिया एक्शन ……

जमशेदपुर ( आलोक पाण्डे)– जमशेद्पुर की उपायुक्त विजया जाधव ने जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण इलाके में अल्पसंख्यक स्कूलों में हो रही बहाली को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. कुछ अखबारों में आ रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए इस बहाली को रोका गया है. उपायुक्त ने अपने आदेश में कहा है, कि जहां अभी बहाली नहीं हुई है वहां अभी बहाली ना की जाए जहां पर इंटरव्यू हो चुका है, उसका रिजल्ट प्रकाशित करने पर रोक लगाई गई है. उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जमशेदपुर के उपायुक्त ने अल्पसंख्यक स्कूलों में हो रही बहाली को लेकर पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी है. इसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा. उपायुक्त विजय यादव द्वारा अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षक चयन के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को जरूर निर्देश दिए गए हैं. जिला उपायुक्त ने निर्देशित किया है, कि वे विद्यालय जहां परीक्षा नहीं हुई है, या परीक्षा होने के पश्चात रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. उन विद्यालय के चयन की प्रक्रिया विभागीय निर्देश के आलोक में रद्द किया जाता है. भविष्य में किसी भी विद्यालय की चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने की सूचना उपायुक्त कार्यालय को भी दी जाएगी. प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने हेतु उपायुक्त कार्यालय के पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisements

You missed