Spread the love

राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2022 से नवाजे गए भाटिया और चक्रवर्ती

जमशेदपुर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उडि़सा के भुवनेश्वर में जयदेव भवन में नेशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड के बैनर तले एक सेमिनार का आयोजन किया गया.3 चरणों में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के आयोजन की जानकारी देते हुए NJWB के पीआरओ मनोज प्रधान ने बताया कि प्रथम चरण में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा,द्वितीय चरण में पत्रकारिता और पत्रकारों की दशा पर चर्चा एंव अंतिम चरण में बेहतर पत्रकारिता के लिए पत्रकारों का सम्मान व उडि़सा के 15 वयोवृद्ध पत्रकार साथियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा NJWB के सहयोग से वर्षिक पेंशन दी गई.श्री प्रधान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3.00 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम की रात्रि 9.00 बजे समाप्ति हुई जोकि तीन चरणों में आयोजित किया गया था.

Advertisements
Advertisements

सुरक्षा कानून पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करे परिचर्चा-प्रीतम भाटिया

राष्ट्रीय सांवदिक गौरव सम्मान से नवाजे गए ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के साथ मिलकर “पत्रकार सुरक्षा आयोग” बनाने की जरूरत है.वे बोले केंद्र सरकार द्वारा निर्मित यह आयोग न सिर्फ पत्रकार साथियों की सुरक्षा बल्कि संवर्धन पर भी काम करे.श्री भाटिया ने कहा कि सरकार अगर चाह ले तो रिटायर जज,रिटायर आईएएस,रिटायर आईपीएस और वरिष्ठ पत्रकार साथियों की सहायता लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून और बीमा पर योजनाएं बना सकती है.
ऐसोसिएशन के बंगाल प्रभारी और सचिव हुए सम्मानित अंतिम चरण में केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू और उडि़सा के मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक के हाथों दिए गये सम्मान के दौरान कई संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित हुए.यहाँ देश के विभिन्न राज्यों से आए संपादक,पत्रकार,मास कम्यूनिकेशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र और उडि़सा में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 30 वयोवृद्ध पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर उत्कल सांवदिक रत्न सम्मान से उडि़सा के पत्रकार साथियों को जबकि राष्ट्रीय सांवदिक गौरव सम्मान से अन्य राज्यों से आए संपादक और पत्रकार सम्मानित किए गये.इसी क्रम में ऐसोसिएशन के बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और बंगाल के प्रदेश सचिव अचिन चक्रवर्ती को पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह,प्रमाण पत्र और शाॅल ओढा़कर मंत्री श्री टुडू और श्री मल्लिक द्वारा सम्मानित किया गया.
श्री भाटिया ने प्रधानमंत्री के नाम केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टूडू को बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने मंच पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन के माध्यम से ऐसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री से पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,पेंशन,एक्रिडेशन,आवास सहित पत्रकारहित की अन्य मांगे रखी गई.

सुरक्षा कानून के लिए संगठनों की एकजुटता जरूरी-NJWB

नेशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड के महासचिव सनत मिश्रा ने कार्यक्रम के समापन के बाद कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए सभी राज्यों में कार्यरत देश भर के सभी पत्रकार संगठनों को आगे आना होगा.वे बोले वर्तमान सरकार बहुमत की सरकार है और अगर पत्रकार एकजुट होकर सरकार से मांग करते हैं तो सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे. गुटबाजी के कारण नहीं मिली सुविधाएं-मनोज प्रधान
N.J.W.B के PRO मनोज प्रधान ने कहा कि देश में जिस दिन सभी पत्रकार संगठनों द्वारा एकजुटता के साथ पत्रकारहित की मांगे उठाई जाएंगी उसी दिन सरकार जागेगी.वे बोले पत्रकार संगठनों की गुटबाजी के कारण ही सरकार तक पत्रकार साथियों की पीड़ा को सही तरीके से नहीं रखा जा रहा है.

आजादी के बाद से ही पत्रकार कोई सुविधा नही ले पाए-ए.चक्रवर्ती

राष्ट्रीय सांवदिक गौरव सम्मान से नवाजे गए AISMJWA के बंगाल सचिव अचिन चक्रवर्ती ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश में पत्रकार मूलभूत सुविधा नहीं ले पाए.वे बोले सरकार द्वारा पत्रकार साथियों को बीमा,सुरक्षा और आवास सबसे पहले मिलना चाहिए जो कि हर एक पत्रकार को जरुरी है.

राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका अहम-बी.भट्टाचार्य

AISMJWA बंगाल के प्रदेश महासचिव विप्लव भट्टाचार्य ने कहा कि आज राष्ट्र निर्माण में मीडिया का सबसे बड़ा रोल है.वे बोले इतनी महत्वपूर्ण भूमिका होते हुए भी पत्रकार को कोई सुविधा न सरकार दे रही है और न हाऊस. कार्यक्रम के दौरान उडि़सा के वयोवृद्ध पत्रकार साथियों को NJWB द्वारा 12 हजार रूपये वार्षिक पेंशन और प्रतीक चिह्न सम्मान स्वरूप कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.इस वर्ष मास कम्यूनिकेशन में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी छात्र-छात्रों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए NJWB के चेयरमैन दीपक मालवीय,अध्यक्ष प्रदोष पटनायक,उपाध्यक्ष प्रद्युम्न मोहंती,पीआरओ मनोज प्रधान और महासचिव सनत मिश्र ने अहम भूमिका अदा की.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू,सम्मानित अतिथी उडि़सा के मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक,विधायक अनंत नारायण जेना,विशिष्ट अतिथी उडि़सा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा,नैशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड के पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार रखे.मौके पर AISMJWA के बंगाल के महासचिव विप्लव भट्टाचार्य,सचिव अचिन चक्रवर्ती,झारखंड कोल्हान के महासचिव अजय महतो सहित महाराष्ट्र,दिल्ली,बिहार,यूपी,बंगाल,झारखंड सहित अन्य कई राज्यों से संपादक,प्रकाशक,पत्रकार और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Advertisements

You missed