पूर्वी सिंहभूम पथ निर्माण परियोजना से
प्रभावित पंचायत के लाभुकों को भूअर्जन
की ओर से 27,29 और 30 को भुगतान
के लिये कैम्प का आयोजन किया
गया……
जमशेदपुर: उपायुक्त जमशेदपुर विजया जाधव के आदेशानुसार पथ निर्माण विभाग के तीन परियोजनाओं में अर्जित भूमि के प्रभावित रैयातों को मुआवजा भुगतान को लेकर दिनंांक 27-29-30 अगस्त तक कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प के सफल आयोजन के लिए अंचल के 10 कर्मियों अंचल निरीक्षक, अमीन, अनुसेवी सहित को प्रतिनियुक्त करते हुए निदेशर््िात किया गया है कि कैम्प में प्रात:10 बजे से 02 बजे अपराह्न तक उपस्थित रहकर संबंधित पंचाटियों से आवेदन पत्र एवं वांक्षित कागजात प्राप्त कर जांचोपरांत अनुशंसा के साथ भुगतान हेतु कार्यालय नाजीर के पास जमा करेंगे । कैम्प का स्थान एवं निर्धारित तिथि निम्नांकित है-
1. परियोजना का नाम- बेगनाडीह से पोटका पथ एवं कोवाली से डुमरिया
कैम्प की तिथि- 27.08.2022
कैम्प का स्थान- निश्चिंतपुर प्राथमिक विद्यालय
संबंधित मौजा का नाम- निश्चिंतपुर, गॉड़दा, बेगनाडीह
02. परियोजना का नाम- केवला से चौरंगी मोड़ पथ
कैम्प की तिथि-29.08.2022
कैम्प का स्थान- जयपुरा प्राथमिक विद्यालय
संबंधित मौजा का नाम- जयपुरा, खुदपुतली, डोमशोल
03. परियोजना का नाम- केवला से चौरंगी मोड़ पथ
कैम्प की तिथि- 30.08.2022
कैम्प का स्थान- चौरंगी मोड़ पंचायत भवन
संबंधित मौजा का नाम- जेनाडीह, बनकटी, भूरान दक्षिणाशोल
