संघ के अध्यक्ष चेतन मुखी ने टाटा प्रबंधक पर जानलेवा
हामला का अरोप लगया ……
जमशेदपुर: टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ के अध्यक्ष चेतन मुखी ने टाटा प्रबंधक पर जानलेवा हामला का अरोप लगया है
उन्होनें कहा की संघ के द्वारा 4 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्धारा सुवह लगभग 3ः20 बजे जानलेवा हामला किया गया । संघ के अध्यक्ष चेतन मुखी ने बताय की टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ और झारखण्ड मजदूर यूनियन संयुक्त रूप से घोषण किया गया है कि 8 मार्च को को जुबली पार्क के गेट के समीप भारी संख्या में मजदूर और साफ-सफाई कर्मी धरना पर बैठेगें ।
श्री मुखी ने कहा की टाटा कम्पनी के अधीन साफ सफाई कर्मी एवं आश्रितों के विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलन के जरीये विषय को जोरदार तरीके से कम्पनी के पास अपनी बात को रखगें ।
वही श्री मुखी ने बताय की साफ-सफाई स्थाई प्रवृत्ति का काम है नेचर ऑफ परमानेंट है लेकिन टाटा कंपनी आज भी हमारे दलित आदिवासी सफाई कर्मी को कम मजदूरी में आउटसोर्सिंग में काम करवा रही है । इन मुदृदों को घरेने की तैयारी से बौखला गयें है आन्दोलन को रोकने के लिए कंपनी के द्वारा जान लेवा हमला रवायी गई है ।