Spread the love

ओडिसा के रास्ते भारत पेट्रोलियम टैंकर से पकड़ाया गौ वंश….

जमशेदपुर DEEP : बहरागोड़ा पुलिस द्वारा नए तरीके से गौ तस्करी करने का खुलासा किया है. पुलिस ने भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर में गौ तस्करी करने के मामले में टैंकर चालक शेख ओडिसा निवासी शेख मेराज को गिरफ्तार किया है. टैंकर की तलाशी के दौरान 21 गौवंश और 2 मृत पशु पाए गए.सभी को चाकुलिया के एक संस्था के पास रखा गया है. जानकारी देते हुए बहरागोड़ा थाना प्रभारी सनातन तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिसा के रास्ते बंगाल की ओर गौ तस्करी की जा रही है. पुलिस लगातार नाकेबंदी कर रही थी पर कुछ हासिल नहीं हो रहा था. देर रात 2.30 बजे उसी टैंकर को आते देखा गया. टैंकर चालक पुलिस को देखकर भागने लगा पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर से गौवंश बरामद किया गया. टैंकर का मोडिफिकेशन कर उसमे अंदर जगह बनाया गया था जिसमे गौवंश की तस्करी की जा रही थी.

You missed