Spread the love

 मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतने वाली डॉ नैय्या

सैनी को “आगाज” ने किया सम्मानित….

Jamshedpur News :  सामाजिक संस्था “आगाज” ने मंगलवार को TMH की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नैय्या सैनी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. डॉ नैय्या सैनी को उक्त सम्मान बीते 9 अक्टूबर को गुड़गांव में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में देश भर के 56 प्रतिभागियों में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतने पर किया गया. संस्था के संरक्षक चंचल भाटिया ने कहा कि टीएमएच में कार्यरत होते हुए एवं अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए इस खिताब को जितना महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है.

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी में जिस तरह डॉक्टर्स ने अपनी सेवा दी है, जो अभी तक निरंतर जारी है, उस सेवा के साथ ये जीत पूरे जमशेदपुर वासियों के लिये गर्व की बात है. डॉ नैय्या सैनी ने इस सम्मान के लिये संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार सह धन्यवाद जताया और कहा कि वो विगत 4 वर्षों से TMH में कार्यरत है और पिछले 1वर्ष से वो इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी. जिसमें उनके परिवार और सहकर्मियों का बहुत साथ रहा. सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेडियो 92.7 Big FM के राजीव गौर, हरविंदर सिंह, अमनजोत सिंह, राहूल नाग आदि मौजूद रहे.

Advertisements

You missed