सभी जनप्रतिनिधियों के टूटे वादों से तंग आकार लोगो ने चंदा
कर खुद बनाने पर उतरे सड़क….
जमशेदपुर Deep : शहर में चुनाव से पहले विधायक इलाके में मूलभूत सुविधा देने का वादा लेकर वोट मांगने आते थे, अब जब विधायक की कुर्सी मिल गई को इलाके से मुंह मोड़ लिया है. कई बार शहर के उपायुक्त को भी मामले से अवगत कराया पर उन्होंने भी मदद नहीं की. अब स्थानीय लोग चंदा कर सड़क निर्माण कर रहे है. मामला बागबेड़ा के हरहरगुट्टू का है जहां घाघीडीह सेंट्रल जेल से लाल बिल्डिंग चौक तक की सड़क को स्थानीय लोगों द्वारा चंदा कर मरम्मती का काम किया जा रहा है. लोग खुद श्रम दाम कर सड़क मरम्मती कार्य में जुट गए है. इस सड़क की कुल लंबाई डेढ़ किमी है.
आए दिन सड़क की स्थिति दयनीय हो चली थी. बारिश में सड़क पर पानी भर जाता था जिससे लोग सड़क पर चल भी नहीं सकते थे. अंत में श्रम दान कर स्थानीय लोगो के द्वारा सड़क निर्माण का फैसला लिया गया. इस जर्जर सड़क पर दुर्घटना में एक युवक की मौत भी हो चुकी है जबकि कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं जिनमें कई लोगों के हाथ पैर भी टूट चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र के विधायक और नवनिर्वाचित जिला पार्षद से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई यहां तक कि उपायुक्त को भी मामले से अवगत कराया पर सुनवाई नहीं होने पर बैठक कर खुद से श्रम दान कर सड़क की मरम्मतीकरण करने का निर्णय लिया गया.