Spread the love

जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय से कर्मचारीयों को बांटा गया झण्डा , झण्डा के निर्माण में अनदेखी, तिरंगा का अपमान का आरोप, झण्डा का नमूना ………

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : आज से पुरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनायेगा । केन्द्र सरकार के द्वारा तिरंगा फहराने से लेकर तिरंगा के निर्माण तक कई गाइड लाइन जन हित में जारी की गई है । जन सूचना सम्पर्क विभाग की ओर से जागरूकता के संदर्भ में कई वीडियो और मिडिया के माध्यम से झण्डा के रूप रेखा बताया गया है । ताकि तिरंगा के आन -बान -शान में किसी प्रकार की चूक न हो और तिरंगा का अपमान आम जनों से न हो । परन्तु जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय से हर घर तिरंगा फहराने की योजना को लेकर कार्यरत कर्मचारीयों को झण्डा का वितरण किया गया है जिसका नमूना यह है ।

 

जिनने हाथों तिरंगा के फहराने से निर्माण करने की जिम्मेदार है वही झण्डा निर्माण में लापरवाही देखने को मिल रही है ।

जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय से जो कर्मचारीयों वितरण किया गया है उस झण्डे के निर्माण में भारी चूक संवेदक द्वारा किया गया है । झण्डा को देखा जा केसरिया रंग सफेद रंग और ग्रीन रंग बराबर होनी चाहिए दुसरी चुक झण्डे के बीचों बीच चक्र होनी चाहिए जिसका भी ध्यान नही रखी गई है और झण्डा की भौतिक जांच किये बिना ही बंट दिया गया है ।

 

सवाल है कि जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को एक मजाक बना दिया । तिरंगा को भी कमाई का साधन और भारी अनियमितता हुई है जिसका उच्च रतीय जांच होनी चाहिए । ताकि देश भक्ति और शहीद की अपमान करने वाले पर कार्रवाई हो ।

Advertisements

You missed