भादुआ पंचायत के किसानों को कृषि विस्तार योजना को लेकर कृषक गोष्ठी का
आयोजन किया गया …
घाटशीला (दीपक नाग): घाटशिला प्रखण्ड के भादुआ पंचायत अंतर्गत युक्तिडिह ग्राम के क्लब भवन प्रांगण में भादूआ ग्राम पंचायत के मुखिया श्याम चांद मानकी जी के अध्यक्षता में घाटशिला प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सहयता से कृषि विभाग, घाटशिला द्वारा बिरसा फ़सल विस्तार योजना अन्तर्गत चना एंव सरसों बीज का वितरण सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद् सदस्या देवयानी मुर्मू, प्रखण्ड प्रमुख महोदया सुशीला टुडु, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महोदय कुमार एस. अभिनव, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक, घाटशिला प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि, पंचायत के जनप्रतिनिधि, एवं पंचायत के कृषक गण भाग लिए।
