साकची के रामलीला मैदान से,नोटिफाइड एरिया कमिटी ने अतिक्रमण हटाया…
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे ) साकची के रामलीला मैदान से नोटिफाइड एरिया कमिटी ने अतिक्रमण हटाया |
जानकारी के लिए बता दूं कि रामलीला मैदान वहां स्थानीय लोगों द्वारा मवेशियों को बांधकर जमीन का अतिक्रमण किया गया था, भारी संख्या में यहां पर मवेशियों को बांधकर रखा जा रहा था. मैदान का मवेशियों के माध्यम से अतिक्रमण किया जा रहा था .
जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी ने अतिक्रमण मुक्त कराया गया और सभी को हिदायत दी कि मैदान में अपने मवेशियों को ना छोड़े. और इधर उधर खुला ना छोड़े क्योंकि मवेशी सड़कों पर बैठ जाते हैं झुंड बनाकर खड़े रहते हैं जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है. खटाल मालिकों को हिदायत दी गई है, कि मैदान अथवा खुले में अपने-अपने मवेशियों को ना छोड़े ।
जिससे साकची बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है. आज जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी और वहां के कर्मचारी में रामलीला मैदान पहुंचकर मवेशियों के मालिकों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया वहीं रामलीला मैदान में अवैध होर्डिंग पर लगाने वालों को जुर्माना भी उसूल किया गया |