Spread the love

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर डालसा ने न्याय सदन भवन सहित

विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया……

————————————————————————————————————————
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आज न्याय सदन भवन सहीत जिले में संचालित लीगल ऐड क्लीनिक द्वारा भी अपने स्तर से प्रत्येक प्रखंडों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । वहीं न्याय सदन में डालसा ने महिला अधिवक्ताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया ।

Advertisements
Advertisements

न्याय सदन में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारी एकता सक्सेना , ज्योत्सना पांडेय , श्रीप्रिया मैडम , मोनिका मैडम तथा मीडिएटर में रंजनी मिश्रा , प्रीति मुर्मू , सोमा दास सहित काफी संख्या में महिला अधिवक्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ममता सिंह ने किया । वहीं मंच पर विराजमान न्यायिक पदाधिकारी ने महिला दिवस के महत्व एवं महिला हित में बने कई कानूनों के बारें में चर्चा की और महिलाओं को अधिक से अधिक अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया । वहीं दूसरी ओर एमजीएम लीगल ऐड क्लीनिक एवं ओल्ड एज होम लीगल ऐड क्लीनिक ने संयुक्त रूप से बृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के बीच महिला दिवस मनाया और उनके अधिकार व कर्त्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी ।मौके पर डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार , संजय तिवारी , जोबरानी बास्के , सुनीता कुमारी एवं अधिवक्ता मोहम्मद शकील , दीपा सिंह , सुधा सिंह द्वारा बरिष्ठ नागरिक के अधिकार एवं उनके हित में बने योजनाओं से उन्हें अवगत कराया गया और उनकी समस्याएं भी सुनी गयी ।

लीगल क्लीनिक सह लीगल असिस्टेंट सेंटर पोटका के पीएलवी चयन कुमार मंडल, डोबो चकिया एवं छाकू माझी ने पोटका प्रखंड के चांदपुर और बालीडीह गांव में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया और ग्रामीणों के उनके मौलिक अधिकार तथा कर्तव्य के बारे में जानकारी दी । साथ ही अंधविस्वास , दहेज प्रथा , वाल विवाह , डायन प्रथा आदि कुप्रथाओं जो ग्रामीण क्षेत्र में फल फुल रहें हैँ , उसे मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया । इसके अलावे पटमदा , बोड़ाम , करनडीह , घाटशिला आदि प्रखंडों में में लीगल ऐड क्लीनिक द्वारा महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Advertisements

You missed