Spread the love

आपराधिक वारदात को अंजाम देने

की योजना बनाने बना रहे 8 युवकों

को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्तौल

बरामद….

जमशेदपुर : सिदगोड़ा पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना को विफल करते हुए आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से थाना क्षेत्र के दस नंबर बस्ती के कृष्णा रोड स्थित मकान से शराब और हुक्के का सेवन करते हुए छह युवक पकड़े गए हैं. पुलिस ने एक युवक के पास से देसी पिस्तौल बरामद करते हुए उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना स्थल से एक हुक्का और एक शराब से भरी बोतल भी मिला है.

Advertisements

8 लोगो की हुई गिरफ्तारी :

बिरसानगर जोन नंबर तीन का रहनेवाला संतोष मुखी, बारीडीह बस्ती का अमित सिंह, पद्मा रोड का मंगल नाथ चौबे, अभिषेक नाथ चौबे उर्फ झंटु, गोलमुरी नामदा बस्ती का गुरविंदर सिंह, रजा आलम, भुइयांडीह कालिंदी बस्ती का शिवम नाग और गौरव सिंह उर्फ गोलू शामिल है.

इस तरीके से हुआ मामले का खुलासा :

डीएसपी मुख्यालय 1 बीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गुप्त सूचना मिली कि सिदगोड़ा थानांतर्गत 10 नम्बर बस्ती कृष्णा रोड के एक मकान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा है. वहां शराब और अन्य नशे के सेवन का दौर चल रहा है. उस आधार पर पुलिस ने मकान में छापेमारी की. वहां आठ युवक शराब और हुक्का का सेवन कर रहे थे.

तलाशी लेने पर गुरविंदर सिंह नामक युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. उसके बाद सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ में गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि रजा आलम और गौरव सिंह उर्फ गोलू नामक युवक के जरिए उसके पास पिस्टल पहुंचा था. उनकी किसी से पुरानी दुश्मनी है. उसी से बदला लेने की उन्होंने तैयारी कर रखी थी और पिस्तौल उसे रखने के लिए दिया था. पुलिस ने इस मामले में रजा और गोलू को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 6 मोबाइल बरामद करने के अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisements

You missed