Spread the love

पांच करोड़ चिटफंड घोटाला के मास्टरमाईड शंकर लाल पुलिस

के गिरफ्त से बहार, साटा इश्तिहार 1 मार्च तक सरेंडर नही होने

पर होगी कुर्की जप्ती …….

गरीब का पैसा झारखण्ड छोड़ छत्तीसगढ़ में हो रही है निवेश

जमशेदपुर (सुदेश कुमार) पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना द्वारा ललित लोहार के द्वारा दर्ज कराई गई कांड संख्या 52/ 2019 के आलोक में सत्य साईं बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के यहां मानगो थाना और उलीडीह थाना को लेकर छापामारी की गई। मगर छापामारी की भनक लगते ही पूर्व में ही सभी फरार हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि छापामारी से पहले ही किसी ने आने की सूचना दे दी थी। जिसके कारण छापामारी से कुछ देर पहले ही सभी फरार हो गए ।मामला 5 करोड़ चिटफंड घोटाला से संबंधित है जो हजारों लोगों के पैसे गबन का मामला दर्ज कराया गया है और चिटफंड से संबंधित लोगों को झांसा देकर पैसा दोगुना करने का मामला दर्ज है। जिसके आलोक में छापामारी की गई परंतु एन वक्त पर किसी ने आने से पहले ही सूचना दे दी और सभी अभियुक्त फरार हो गए।

अभियुक्त हाईकोर्ट से बेल के फिराक में :-

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब सभी फरार अभियुक्त एंटीसिपेटरी बेल हाई कोर्ट से लेने की तैयारी में है। इस पूरे मामले पर जानकारी के लिए संवाददाता ने जब सोनवा थाना प्रभारी के 94317 06468 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया। हलांकी मानगो, उलीडीह थाना के उपस्थिति में सोनुवा पुलिस के द्वारा घर पर इश्तिहार चिपका दिया गया है यदी 1 मार्च तक न्यायलय में उपस्थित नही होने पर फरार अभियुक्त का शीघ्र ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है।

5 करोड़ चिटफंड घोटाला की राषि छत्तीसगढ़ में निवेश :-

बता दे की 5 करोड़ चिटफंड घोटाला के मुख्य आरोपी नंद किशेर मिश्रा जो पेशे से भूमाफिया है. शंकर लाल मानगो में नीजि कोचिंग सेन्टर का संचालक और षिक्षा माफिया मानाजाता है । चन्द्रशेखर साव निवासी झारखण्ड के सीमावर्ती बहरागोड़ा है । वही प्राप्त सुचना के अनुसार नंद किशर और शंकर लाल मिलकर छत्तीसगढ़ में होटल व्यवसाय में घोटाले के पैसे का निवेष कर रहे है । तीनों झाखण्ड पुलिस एवं न्यायालय को झांसा देकर आज तक फरार है । जब की शेष अभियुक्त जेल का हवा खा चुके है ।

बता दे की 5 करोड़ चिटफंड घोटाला मामले में झारखण्ड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश किनू को लक्ष्मी मूर्मू के लिखित आवेदन दिनांक 11/09/2020 को दी थी जिसपर पहल करते हुये कार्रवाही की मांग की थी ।

Advertisements

You missed