Spread the love

कदमा-सोनारी लिंक रोड में स्पीड ब्रेकर और स्थायी पुलिस

बूथ जरूरी-डाॅ.अजय

जमशेदपुरःआए दिन लौहनगरी के कदमा-सोनारी लिंक रोड में होने वाली घटनाओं पर पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने संज्ञान लिया है.अजय कुमार ने साई मानवसेवा ट्रस्ट के उस ट्वीट पर संज्ञान लेकर उक्त बातें कहीं हैं जिसमें लिंक रोड में ट्रस्ट द्वारा स्थायी पुलिस बूथ और स्पीड ब्रेकर की मांग की गई है.

बताते चलें कि आज ईद मिलाद उन्नवी के कार्यक्रम से लौट रहे कपाली के एक युवक की मौत और दो घायल हो गये.ये दुर्घटना रफ ड्राइविंग के कारण बताई जा रही है.इसके अलावा आए दिन लिंक रोड में चेन छिनताई की घटनाएं भी वर्ष में 2-3 बार हुआ करती हैं.
इन बातों को लेकर ट्रस्ट द्वारा ट्वीटर पर टैग करते हुए सुझाव के साथ डॉक्टर अजय को टैग करते हुए स्थायी पुलिस बूथ,सीसीटीवी और स्पीड ब्रेकर की मांग की गई है.जिस पर उन्होने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को दुखद बताया है.साथ ही टाटा स्टील और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर जल्द पुलिस बूथ और स्पीड ब्रेकर के निर्माण की मांग की है.

 

 

 

Advertisements

You missed