Spread the love

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव का विवाद वाला

विडियों वायरल, डीएसपी भड़के और सरेआम दी चेतावनी……

देखें Video…..

जमशेदपुर: दरसल जमशेदपुर साकची आमबगान में बुधवार को ड्राइविंग टेस्ट का परिवहन व एमवीआई के द्वारा किया जा रहा था । इसी बीच अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव एमवीआई अजय कुमार से भिड़ गये. चुकी राजकुमार श्रीवास्तव नये टैंकर के कागजात पर हस्ताक्षर कराने वहां पहुंचे थे.

उस समय मैदान में ड्राइविंग टेस्ट चल रहा था. वहां डीएसपी (हेड क्वार्टर टू सह प्रभारी ट्रैफिक) कमल किशोर के अलावा परिवहन व एमवीआई की टीम के साथ बड़ी संख्या में टेस्ट देने आये लोग जमा थे. बताया जाता है कि एमवीआइ ने टैंकर पूरी तरह निर्मित होने व कागजात की जांच के बाद ही हस्ताक्षर करने की बात कही. इस बात पर आक्रोश में आकर राजकुमार एमवीआई से उलझ गये और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे.

डीएसपी कमल किशोर ने बीच-बचाव कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. उनके शांत नहीं होने पर डीएसपी भड़क गये और चेतावनी देते हुए राजकुमार श्रीवास्तव को धक्का देकर वहां से भगा दिया. हंगामा लगभग पांच मिनट तक चला. इसके बाद राजकुमार श्रीवास्तव वहां से चले गये. विवाद के दौरान कई लोगों ने विवाद का वीडियो बनाकर सोसल साईड पर वायरल कर दिया. वही इस मामले में कमल किशोर ने क्या कहा सुनीयें ।

Advertisements

You missed