Spread the love

जमशेदपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय

गिरोह का किया खुलासा,बैंक ऑफ

इंडिया लूट और छगनलाल दयाल

ज्वेलर्स मामले में 3 अभियुक्त

गिरफतार,3 अभी भी पुलिस के

गिरफ्त से बहार….

सभी अभियुक्त विहार के विभिन्न जिलों से, लुट का मास्टर प्लान पटना के बेयूर जेल में रचा गया…..

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे)  जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता । मामले की खुलासा करते हुये एसपी प्रभात कुमार ने बताया की अबतक का सबसे बड़ी सफलता है । अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को झारखंड और विहार के विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है । इस गिरोह के मुख्य सरगना और दो सदस्य अभी भी फरार है । वही एसपी ने कहा की जमशेदपुर में घटित दो बड़ी डकैती और लूट की घटनाओं हुयी थी ।

Advertisements
Advertisements

मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में गत 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में साढ़े 33 लाख नगद व दो किलो सोना और 14 फरवरी 22 को बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स शॉप में 32 लाख की लूट को इन गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था । पुलिस ने मामले में बिहार से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक कंटेनर का चालक भी है. जांच के बाद बंगाल से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कंटेनर और चोरी के दो बाईक को भी जप्त कर लिया है.

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था 2 सदस्य अभी गिरफ्तार किए गए हैं मामले का मास्टर माइंड बिहार पटना के बेउर जेल में बंद है. घटना में लूटी हुई राशि के साथ तीन अपराधी भारत देश छोड़ चुके हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है साथ ही लूटी गई राशि व सोना को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

वही एसपी प्रभात कुमार ने बताया की लुट की योजना के लिए पहले रैकी की गई और सभी विहार के गया, पटना और समस्तीपुर अपराधी एक साथ होकर कंटेंनर ड्रावर को गोरोह की ओर से 20 हजार रूपये दिये गये थे । और कंटेनर में सवार होकर एनएच 33 चाण्डिल और जमशेदपुर के बीच कंटेनर खड़ाकर बाईक से बैक खुलते ही लुटका अंजाम को देकर कंटेंनर के साहरे कलकत्ता में उतरकर सभी अपने अपने जगह चले गये । इस लुट कांड में कुल 7 लोग शमिल है । तत्काल पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों को पकड़कर न्यायिक हिरासद में भेज दिया गया है । वही 3 की तलाश में पुलिस लगी हुई है ।

एसपी प्रभात कुमार जमशेदपुर

Advertisements

You missed