Spread the love

 शिक्षिका ने सजा भी ऐसा दी की सूनकर दंग रह जाएगा, पढें पूरी खबर फिर सोचिये …..

 

शरदामणि गर्ल्स हाई साकची के छात्रा ने किया आत्मदाह का

प्रयास, टीएमएच में जिन्दगी और मौत के बीच झेल रही है । न्याय

के लिए छात्रा एवं परिजन ने स्कुल पर ताला जड़ा और न्याय के

लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय का किया घेराव ।

शिक्षिका पुलिस के हिरासत में……..

जमशेदपुर : शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में सामने आए इस घिनौने कृत्य की चारों और भर्त्सना की जा रही है। जमशेदपुर के साकची स्थित शारदा मनी स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा को परीक्षा में नकल करने की मिली सजा. पहले तेा शिक्षकों द्वारा मुर्गा या छड़ी से पिटाई की जाती थी । शारदा मनी स्कूल के शिक्षिका ने सजा भी ऐसा दी की सूनकर दंग रह जाएगा । स्कूल की टीचर ने छात्रा का कपड़े उतार कर बीच कक्षा में खड़ा कर दिया. छात्रा आपने को अपमानित और गुस्से में आकर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा की हालत नाजुक है. घायल छात्रा जिन्दगी और मौत को झेल रही है ।

Advertisements

मामला जमशेदपुर की रितु मुखी आत्मदाह करने की प्रयास मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए स्कूल से लेकर के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तक आंदोलन शुरू हो गया है मुखी समाज के साथ-साथ कई राजनितिक पार्टी के नेता भी आन्दोलन में शामिल हुये । रितु को न्याय दिलाने को लेकार शरदामणि गर्ल्स हाई के छात्रा और परिजन के साथ मुखी समाज के लोगों ने स्कूल का मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया है और स्कूल का घेराव के साथ्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का भी घंटों घेराव कर रखा है ।

आन्दोलन में वैठे छात्र और पिड़ित के परिजन 3 सूत्री मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंची और स्कूली छात्राओं ने आरोपी शिक्षिका पर कपड़े उतार कर जांच करने का आरोप लगाया है वही छात्रा का कहना है कि चीट पकड़ आने के बाद भी रितु मुखी को कपड़े उतरवाकर जांच किया गया हालांकि आरोपी शिक्षिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है मगर अभी जिला शिक्षा कार्यालय पर मुखी समाज के लोग डटे हुए हैं और सभी ने एक स्वर में रितु मुखी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं रितु मुखी टीएमएच अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है क्या रितु को न्याय मिलता है यह आने वाला समय ही बताएगा

Advertisements

You missed