Spread the love

महिला संग छेड़छाड़ करने वाले युवकों का विरोध

करने पर तीन लोगो पर तलवार से हमला कर किया

घायल…….

जमशेदपुर DEEP : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा कालिंदी बस्ती में महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन लोगों को तलवार से मार कर घायल कर दिया गया. घायलों का नाम विकास पुष्टि, विक्की पुष्टि और गोलू है. विक्की पुष्टि ने बताया कि रविवार को उसकी मामी से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की थी. इस पर उसके बड़े भाई विकास पुष्टि और कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था. सोमवार को विकास पुष्टि और विक्की पुष्टि दोनों अपने घर के पास खड़े थे. तभी वहां दुर्गा यादव, मुन्ना यादव और शाहिद 10-15 लोगों को लेकर आए और विकास पुष्टि, विक्की पुष्टि और गोलू पर तलवार, राड और बियर की बोतल से हमला कर तीनों को घायल कर दिया. तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

You missed