न्यू केबुल टाउन सामुदायिक भवन मे सावन के शुभ अवसर पर 251 साड़ी , मेहंदी, एवं श्रृंगार के समान महिलाओं के बीच वितरण किया गया…
जमशेदपुर: दीप पोल भाजपा गोलमूरी मंडल के सौजन्य से वरीष्ट् नेता हरेराम यादव के द्वारा न्यू केबुल टाउन सामुदायिक भवन मे सावन के शुभ अवसर पर 251 साड़ी , मेहंदी, एवं श्रृंगार के समान महिलाओं के बीच आज का वितरण किया गया
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, विनोद झा ,देवाशीष झा कामेश्वर साहू ,विमला साहू कलावती देवी, हेमा साहू,सोनिया साहू, कलावती देवी आदि उपस्थित रहे
