Spread the love

नशा निषेध दिवस के अवसर संत मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल परिसर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम चलाया गया और युवाओं को सिगरेट से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता किया गया …

 

जमशेदपुर: दीप पोल  नशा निषेध दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को बिष्टुपुर स्थित संत मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल परिसर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल जागरूकता कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के जिला परामर्शी मौसम चटर्जी ने उपस्थित सभी बच्चों को सिगरेट से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस तथा निकोटीन जनित बीमारियां के ऊपर विस्तृत जानकारी दिए

उन्होंने बताया कि तंबाकू जनित पदार्थ में भारत सरकार के रिसर्च अनुसार 4000 जहरीले कैमिकल पाए जाते हैं जो कि शरीर की सभी अंग को प्रभावित करता है इससे बच्चों को बचाना है कार्यक्रम के सोशल वर्कर कुंदन कुमार ने बच्चों को तंबाकू की लत से दूर रहने के विभिन्न तरीके बताएं ।

साथी उन्होंने एक्टिव एवं पैसिव स्मोकिंग तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उपयोगकर्ता की जानकारी उपलब्ध करवाये, तंबाकू जनित पदार्थ कैसे इंसान की फेफड़ा किडनी लीवर मस्तिक को प्रभावित करता है और उसके बाद इंसान की और समय मृत्यु हो जाती है इस संबंध बच्चों को विस्तृत जानकारियां साझाकी गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल की प्रिंसिपल जोशी कुल्लू ए. सी, विद्यालय प्रभारी नीलमणि बा, वेलीना, अर्पण, शीला, संजय चटर्जी, सुवर्ण आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed