
हत्या बीके दो साजिशकर्ता दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर । परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैँ, जंहा हत्या के साजिस रचते दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैँ, दीपक कुमार और अजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैँ, इनके पास से एक एक पिस्टल बरामद किया गया हैँ, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाग़बेडा के दुर्गा पूजा मैदान मे दो युवक किसी की हत्या करने की बात कर रहें हैं, जिसके बाद परसुडीह पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दुर्गा पूजा मैदान मे छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैँ, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ये दोनों हरहरगुट्टू के मुखिया चोटराई गोराई को जान से मारने की धमकी दिया था, जिसके बाद से ही इन दोनों की तलाश मे पुलिस जुट गईं थी, वंही ज़ब इन दोनों की गिरफ़्तारी की गईं, तब मामले का खुलासा हो पाया, सिटी एसपी ने कहा कि हत्या के पूर्व ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैँ, फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैँ ।
