सबर दम्पति परिवार के हर सम्भव के लिये तैयार है :
डॉ ज्योति सिंह
जमशेदपुर रोटरी क्लब मीट टाउन के तत्वधान में पोटका के खड़िया कोचा में सबरो के बीच 50कम्बलो का वितरण किया गया। जिसमे सबरो के परिवारो में पति ,पत्नी दोनो को कम्बल दिया गया। जैसा कि यह संस्था विगत कई सालो से सामाजिक कार्य में ग्रामीण क्षेत्र मे काम करते आ रहे है। डा ज्योति सिंह ने बताया कि ऐसे कामो में वे हर सम्भव मदद करने को तैयार खड़े हैं इस कार्यक्रम मुख्य रूप से रोटरी कल्ब मीड टाउन के अध्यक्ष शंकर पाठक, एल बी एस एम के प्राचार्य रोटेरियन अशोक अभिचल, कोषाध्यक्ष सरोजकांत झा, दर्शन सिंह, मोईन खान, रणधीर शर्मा, डा के के लाल, राजेश्वर जयसवाल, पत्रकार बीरेंद्र सिंह, रघु सबर आदि उपस्थित थे।
