कदमा टोल हुआ फ्री,वेतन बढ़ोतरी की मांग पर ड्यूटी छोड़ भागे कर्मचारी, देर रात
समझौते के बाद ड्यूटी पर लौटने की तैयार, 12 बजे से कदमा टोल में टोल टैक्स
काटना शुरू …
जमशेदपुरः: आज दो जिलो पूर्वी सिहंभूम और सरायकेला-खरसंवा का टोल ब्रिज अचानक निःशुल्क हो गया.बताया जा रहा है कि टोल के क्रियाकलाप का संचालन करने वाली कंपनी में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विवाद वेतन को लेकर विवाद हो गया जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई.आज सुबह वेतनवृद्धि की मांग को लेकर टीबीआर इन्फ्रा के 30 कर्मचारियों ने अचानक टोल पर काम बंद कर दिया जिससे आवाजाही अब भी निःशुल्क हो रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक कर्मचारी ने बताया कि टीबीआर इन्फ्रा द्वारा जुलाई से वेतन वृद्धि की दर को बढा़ने की बात से मुकरते हुए सितंबर से लागू किये जाने पर विवाद हुआ है.कर्मचारियों की मांग है कि बकाया राशि को लेकर प्रबंधन जुलाई से भुगतान करे जबकि कंपनी सितंबर से भुगतान पर अडिग है.बताया गया कि जब तक वेतनवृद्धि को जुलाई माह से मान्य करते हुए सभी 30 कर्मचारियों के बकाये का भुगतान नहीं होगा तब तक वे सभी काम पर नहीं लौटेंगे.
वही देर रात को आदित्यपुर थाना में टोलकर्मियों और प्रबंधक के बीच समझौता के बाद टोल कर्मी वापस काम पर लौटे । लगभग 12 बजे से कदमा टोल में टोल टैक्स काटना शुरू किया गया ।
प्रीतम सिंह भाटीया
(संपादक,झारखण्ड ऑर्ब्जवर)