जामताड़ा में भाजपा नेत्री बबीता झा ने गरीबों को बांटी साड़ी, कहा-दूसरों की खुशी में खुद कि खुशी तलाशे…
(जामताड़ा, शिवपूजन सिंह) भाजपा नेत्री सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबीता झा ने अपने आवासीय कार्यालय पर गरीबों, असहाय महिलाओं को साड़ी बांटी। नामुपाड़ा मोहल्ले से आई महिलाओं ने इस पर खुशी जताई . दरअसल, श्रीमती झा के द्वारा प्रत्येक साल दुर्गा पूजा के मौके पर गरीबों, असहाय व जरूरतमंदों के बीच पोशाक का वितरण किया जाता है। चाहे वह महिला हो, पुरुष हो, बुजुर्ग हो, या बच्चे हो, या बच्चियां हो सभी को दुर्गा पूजा पर नए कपड़े देने का काम करते आ रही हैं।
इस मौके पर बबीता झा ने कहा कि हम सब सामर्थवान लोग सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं। हम लोगों को अपने आसपास गरीब और असहाय भाई और बहनों के लिए सोचना चाहिए। ताकि उन लोगों का भी दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ अच्छे से मना सकें। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़कर आगे आये। उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे आकर ऐसे मजलूमों को आर्थिक मदद करनी चाहिए । ताकि वे लोग भी त्यौहार का आनंद उठा सकें।
तब जाकर हम लोगों का दीपावली, दुर्गा पूजा, छठ सही मायने में सार्थक होगा। उन्होंने साफ किया कि पीएम नरेंद्र मोदी का जो नारा है सबका साथ, सबका विश्वास, उस नारे को आगे बढ़ाते हुए काम करने की जरूरत है। इस मौके पर माया बाउरी, चिंता बाउरी, रूंपा बाउरी, शिखा देवी, आया बाउरी, गुनगुनी बाउरी, सीता बाउरी, ममता बाउरी, अनिता बाउरी, साधना बाउरी, मोनिका बाउरी सहित अन्य महिलाये उपस्थित थी।