Spread the love

पोषण सखी को हटानेे के आदेश को वापस लेन को लेकर झाप्रआं कर्मचारी पोषण साखी संघ ने पंचायत स्तर पर विरोध प्रर्दशन किया…

दुमका : मौसम गुप्ता।  झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण साखी संघ प्रखंड इकाई जरमुंडी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बीणा कुमारी के अध्यक्षता में जरमुंडी डाक बंगला प्रांगण में हुआ । इस बैठक में संघ के प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।

पोषण सखी का सेवा वापस हेतु रणनीति बनाया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि झारखंड सरकार को बाबा बासुकीनाथ सद्बुद्धि दे की पोषण सखी का सेवा वापस करे । झारखंड सरकार पोषण सखी को हटा दिया है जो दुखद विषय है ।विधानसभा चुनाव से पहले सेवा वापस कर देना चाहिए था नहीं तो विरोध प्रदर्शन पंचायत स्तर पर करेंगे ।

प्रखंड अध्यक्ष बीणा कुमारी ने कहा कि पोषण सखी का सेवा वापस हेतु 8 जुलाई 2024 को प्रखंड जरमुंडी कार्यालय में धरना देकर अपनी मांग पत्र सौंपेंगे पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिटिया मुर्मू ने कहा कि पोषण सखी का सेवा सरकार को वापस कर देना चाहिए ।

संगीता हेंब्रम ने कहा की पोषण सखी को सेवा से हटा देने के बाद काफी कठिनाई हो रही है अपने बाल बच्चे को पढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
सदमुनी हांसदा कहां की झारखंड सरकार को पोषण सखी को हटाना नहीं चाहिए हम लोग यहां का निवासी हैं ।

सुमन देवी ने कहा कि पोषण सखी कोरोना काल में भी कार्य किया था अच्छा कार्य कर रहे थे सरकार हमको हटा दिया है पर हटा देने से काफी कठिन हो रही है । रानी हसदा ने कहा कि झारखंड सरकार को पोषण सखी का सेवा वापस तुरंत करना चाहिए प्रियंका देवी ने कहा कि पोषण सखी का सेवा सरकार वापस नहीं करेगा तो आंदोलन करेंगे विधानसभा चुनाव में विरोध प्रकट करेंगे ।

सरस्वती देवी ने कहा की पोषण सखी सरकार विभाग के दिशा निर्देश पर अच्छा कार्य कर रहे थे
परंतु सेवा से हटा दिया है जो दुख का विषय है । आज का बैठक में माधुरी कुमारी मोनिका देवी साधोरी सोरेन मुन्नी देवी संजय मंडल सेवाधन हांसदा चंदन कुमार आदि उपस्थित ।

Advertisements

You missed