Spread the love

जेएमएम नेता के घर पर माओवादियों ने फेंका पर्चा, तीन लाख

की मांग नहीं तो परिवार सहीत खत्म करने की दी धमकी …

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे): झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता पटमदा प्रखण्ड के समरजबड़ा गांव निवासी के घर में बीती रात को माओवादी ने पर्चा फेंककर पुरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी । माओवादी पर्चा में झामुमो नेता अश्वनी महतो से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर उसे और उसके पूरे परिवार के खत्म कर देने की धमकी दी गयी है. माओवादियों का धमकी भरा पर्चा मिलते ही झामुमो नेता सीधे पटमदा थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की है. इस बीच नेता अपने घर में फेंके गये तीन पर्चा को भी थाने पर लेकर पहुंचे थे.

मामला थाने तक पहुंचते ही पटमदा पुलिस जांच में समरजबड़ा गांव पहुंची. इस बीच पुलिस अश्वनी महतो के घर पर भी गयी और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की. वहीं अश्वनी महतो के परिवार के लोगों ने कहा कि घर में माओवादियों का पर्चा फेंके जाने के बाद से पूरे परिवार के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. समरजबड़ा गांव पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. पांच नवंबर की रात एक बजे रंगदारी पहुंचाने कहा गया है । वही अश्वनी महतो ने लगातार न्यूज से बातचीत में बताया कि तीन पन्ने का पर्चा में नक्सलियों ने लाल स्याही से सारी बातों को लिखी है. पहले लाइन में लिखा है कि तुम्हारा दिन खत्म हो गया है.

तुमने तीन जगहों पर घर बनाया है. तीन लाख रुपये दो. रुपये पहुंचाने का लोकेशन गांव के ही पुलिया को बताया गया किया है. इसके लिये 5 नवंबर की रात के एक बजे तक का समय दिया गया है. शनिवार को एसएसपी से मिलेंगे अश्वनी ने बताया कि वे शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार से मिलकर बॉडीगार्ड देने की मांग करेंगे. अश्वनी महतो ज्यादा धनी व्यक्ति नहीं हैं. बावजूद माओवादियों ने उनसे तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. झामुमो में वे पूर्व में प्रखंड अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान में वे झामुमो के वरिष्ठ नेता की श्रेणी में जाने जाते हैं.

Advertisements

You missed