झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि…
सरायकेला – संजय मिश्रा
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति हेसा की ओर से खरसावां शहीद स्थल एवं गोलीकांड स्थल पर 1 जनवरी 1948 के गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर खरसावां राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, रानी अपराजिता सिंहदेव, राजमाता विजिया सिंहदेव, समिति के अध्यक्ष शंकर सोय, उपाध्यक्ष मंगल माझी, सचिव अतुल सरदार एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में खरसावां गोलीकांड के प्रत्यक्षदर्शी और घायल रहे स्वर्गीय मांगू सोय, स्वर्गीय दशरथ मांझी एवं खरसावां के भूतपूर्व राजा रामचंद्र सिंहदेव के फोटो चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें नमन किया गया।
