Spread the love

झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा…

सरायकेला: संजय मिश्रा । राज्य भर के सहायक अध्यापक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 20 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे। इस संबंध में सूचना देते हुए झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर वर्तमान की हेमंत सरकार द्वारा बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों को याद दिलाया है।

Advertisements
Advertisements

अध्यक्ष विजय लेंका के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार ने गत विधानसभा चुनाव के दौरान वायदा किया था कि सरकार बनने के तीन माह के अंदर सभी सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों को वेतनमान का तोहफा दिया जाएगा। संविदा-संवाद कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा वायदा किया गया था कि सरकार बनने के साथ ही समान काम का समान वेतन के साथ पारा शिक्षकों को वेतनमान का तोहफा दिया जाएगा।

परंतु सरकार बनने के 4 साल बाद भी वेतनमान सहित अन्य मुद्दों पर सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से राज्य भर के सहायक अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है। इसके तहत उन्होंने मांग की है कि सहायक अध्यापकों को अल्पसंख्यक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के तर्ज पर वेतनमान और बिहार राज्य के तर्ज पर राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए। और सहायक अध्यापकों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ जनवरी 2022 से दिए जाने के साथ-साथ अन्य मांगे की गई है। साथ ही कहा गया है कि झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर ससमय मांगे नहीं पूरी होने पर आगामी 20 जुलाई से प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो, वीरेंद्र नाथ सोय, भोलानाथ गोप, धनषा मुर्मू, पुरुषोत्तम हजाम, विक्रम शाहदेव, जयराज दास, कांग्रेस महतो, बलराम महतो, भीमसेन प्रधान, संध्या महतो, गदाधर महतो, शिव कुमार दाश, जादू हांसदा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed