Spread the love

झारखंड अविविद्य परिषद् रांची में वरीय सूचना प्रौधौगिकी पदाधिकारी स्थयी बहाली का कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय धराना प्रर्दशन कर बहाली का किया विरोध, पूर्व कार्यरत कर्मीयों को स्थायीकरण की मांग….

रांची डेस्क (सुदेश कुमार) झारखंड अविविद्य परिषद् रांची में वरीय सूचना प्रौधौगिकी पदाधिकारी के एकल पद पर बहाली को लेकर झारखंड अविविद्य परिषद् कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय धरना सह विरोध प्रर्दशन किया । एक दिवसीय धरना प्रर्दशन झारखंड अविविद्य परिषद् कर्मचारी संघ सदस्य मुकेश प्रताप सिंह और दिनेश नाथ दास के संयुक्त नेतृत्व को किया गया ।

Advertisements
Advertisements

प्रर्दशन के दौरान कर्मचारी के विभिन्न मांगों के साथ लगभग 300 कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष खिलाफ नारेबाजी करते हुये कहा की वर्ष 2016 के पूर्व कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी करण किया जाय । उसके बाद कर्मचारी की बहाली विज्ञप्ति निकाली जाए । वही मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति संख्या 49/2023 को रद्द करते हुये वर्ष 2016 से पूर्व सभी अनुबंध कर्मचारीयों की स्थायी करण की मांग की ।

Advertisements