Spread the love

झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया

राँची । एक्यूप्रेशर परि झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया षद झारखंड शाखा द्वारा झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम में झारखंड एक्यूप्रेशर दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि जीवीएसआर प्रसाद झारखंड बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश और झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के प्रिंसिपल एमके गुप्ता विशिष्ट अतिथि आशुतोष मिश्रा एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा के सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे थे कार्यक्रम का शुरुआत एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर से हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया जिन्होंने अपनी कल का प्रदर्शन किया एक्यूप्रेशर स्वस्थ रहने की कला को सीखे प्रशिक्षण देने वालों में डॉक्टर नरेश महतो डॉ महेश प्रजापति डॉक्टर बलराम महतो डॉक्टर ललित एवं प्रिया कुमारी सोनम ठाकुर एवं अजय मुंडा के द्वारा दिया गया इस अवसर पर एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा के सचिव डॉक्टर मधु शर्मा पांडे ने बताया की एक्यूप्रेशर ही ऐसा व्यवस्था है जो हमें गुलामी की परंपराओं से मुक्त कर सकता है एक्यूप्रेशर प्राकृतिक सरल सहज एवं आदिकाल से चलने वाली अद्भुत कला है जाने अनजाने में हम एक ऑपरेशन द्वारा कहिए इलाज कर जाते हैं यदि हम इसे अपना लें तुम तो महंगी दावों और जांचों से हम बच जाएंगे वह दिन दूर नहीं कि हमारे देश में प्राकृतिक चिकित्सा कहें आंधी बढ़ेगी कार्यक्रम संचालन सुरेंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया इस अवसर पर एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा द्वारा झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम को झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही साथ प्रिंसिपल एमके गुप्ता को झारखंड रत्न सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया जीवीएसआर प्रसाद रोहिणी साइंस क्लब को एक्यूप्रेशर शिरोमणि से सम्मानित किया गया एवं आशुतोष मिश्रा को एक्यूप्रेशर संजीवनी के रूप में सम्मानित किया गया बलराम महतो एक्यूप्रेशर योद्धा प्रिया कुमारी एक्यूप्रेशर सहेली सोनम ठाकुर एक्यूप्रेशर पहाड़ी और अजय मुंडा को एक्यूप्रेशर सिपाही सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एक्यूप्रेशर परिषद द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया एवं लड्डू खाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर झारखंड एक्यूप्रेशर दिवस की हार्दिक बधाई एक दूसरे को दी गई धन्यवाद ज्ञापन प्रीति के द्वारा एवं वंदना शर्मा के द्वारा किया गया

You missed