Spread the love

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चाकुलिया प्रखंड और  नगर पंचायत में न्याय यात्रा निकाली गई…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह   झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चाकुलिया प्रखंड के बीरदोह, जुगीतोपा, बेंद ओर नगर पंचायत में सोमवार को न्याय यात्रा निकाली गई. न्याय यात्रा के दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध किया और इसे केंद्र की भाजपा सरकार की साजिश करार दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

झारखंड में चुनी हुई एक लोकप्रिय सरकार को गिराने का प्रयास किया गया. हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने साजिश करके जेल भेजवाने का काम किया है. हेमंत सोरेन के राज्य में लोकप्रियता को बढ़ता देख और उनके विकास का काम देखकर भाजपा की तानाशाही सरकार घबरा गयी है.

कहा कि हेमंत सरकार पूरे झारखंड में गरीबों के बीच अबुआ आवास और राज्य के सभी विधवा, विकलांग और वृद्ध को शत प्रतिशत पेंशन योजना से जोड़ रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर गांवों का विकास कर रही है. राज्य सरकार कई जन कल्याणकारी योजना चला रही है.

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, साहेब राम मांडी, राजा बारीक, बलराम महतो, शिवचरण हांसदा, गोपन परिहारी, बुबाई दास, बुलबुल मंडल, राजू कर्मकार आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed