Spread the love

Jharkhand Political झारखण्ड की राजनीति में उथल-पुथल. पिता ने कहा बेटी कल्पना सत्ता की बागडोर संभालने में सक्षम……

Ranchi  डेस्क (सुदेश कुमार0 : कहने को तो झारखण्ड सुखी और संम्पन है पर आज तक यहां के जनता को इसका लाभ नही मिला है । राज्य अलग के पूर्व से ही राजनिति में पहुंच रखने वाले लोग ने भविष्यवाणी कर चुके थे । दो दशकों में भी राज्य के विकास और राजनिति गलियारों में सोच की परिर्वतन देखने को नही मिला । हलांकि पिछले कुछ दिनों से जेएमएम और कांग्रेस की सरकार को कई जिल्लतों को झेलनी पड़ रही है ।

Advertisements
Advertisements

जहां राज्यपाल रमेश बैंच के अनुशंसा के बाद हेमंत सोरेन की विधायिकी की रद्द होना तय है । केवल चुनाव आयोग के निर्णय की इंतिजार में है । इस के पूर्व भाजपा की मंसूवों को तार तार करने के लिए कांग्रेस के सभी विधायको के साथ बैठक कर बहुमत बरकार रखने के लिए लगातार यूपीए की बैठक की जा रही थी । अब समय धीरे-धीरे बदलाता दिख रहा है ,और कल्पना सोरेन को सत्ता की बागडोर संभालने की के लिए मानसिक रूप से तैयार की जा रही है ।

कल्पना को मिला पिता का आत्मबल और साहस —-

हेमंत सोरेन के ससुर और कल्पाना सोरेन के पिता कैप्टन अम्पा मूर्मू ने बेटी को आत्मबल और सहास देते हुये कहा कि झारखण्ड वासीयों से अपील की यदी झारखण्ड के राजनीति में मेरी बेटी को अपने पति को साथ देनी पड़े तो राजनीति की बागडोर थामने को तैयार और सक्षम है ।

Advertisements