झारखंड श्रमिक संघ, टाटीसिलवे मजदूरों के हक़ की लड़ाई को नई दिशा
संवाददाता : अर्जुन कुमार
राँची/ नामकुम । श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और क्षेत्रीय उद्योगों द्वारा किए जा रहे शोषण के विरुद्ध एकजुट होने हेतु “झारखंड श्रमिक संघ, टाटीसिलवे” द्वारा हरातू जतरा तांड़ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम सिल्वे के मुखिया नूतन पहान ने की। इस अवसर पर झारखंड श्रमिक संघ, टाटीसिलवे इकाई के अध्यक्ष काशीनाथ महतो, नामकुम की उपप्रमुख वीणा कुमारी सहित कई अन्य प्रमुख नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय मजदूरों को क्षेत्रीय कारखानों में रोजगार न मिलने और कंपनियों की मनमानी नीति को लेकर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि स्थानीय मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सभी नागरिकों को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। मजदूर दिवस केवल एक परंपरा न बनकर, एक मजबूत संगठित प्रयास बनना चाहिए जिससे वास्तविक बदलाव आ सके। बैठक में यह भी घोषित किया गया कि अब से “झारखंड श्रमिक संघ, टाटीसिलवे” के बैनर तले श्रमिकों के हितों के लिए संगठित आंदोलन चलाया जाएगा और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। इस बैठक में जितेन्द्र सिंह, जगरनाथ महतो राजू नायक राजू कच्छप, सुकरा मुंडा भुनेश्वर महतो प्रदीप महतो समेत दर्जनों मजदूर व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। झारखंड श्रमिक संघ मजदूरों के लिए न केवल एक संगठन है, बल्कि उनके अधिकारों और सम्मान के लिए चलने वाला एक जनांदोलन है।
Related posts:
