Spread the love

झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट हुई आयोजित,  पेनल्टी शूटआउट में ओरमांझी टीम विजयी रही…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरुकलां स्थित महथा बगीचा में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला पुरबडीह बनाम ओरमांझी के बीच खेला गया। जिसमें 01 से पेनल्टी शूटआउट में ओरमांझी टीम विजयी रही हैं। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। सुधीर मंगलेश ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को बढ़ावा मिलता हैं।

झारखंड प्रदेश औंर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी अवसर प्राप्त हो सकता हैं। खेल आज के परिवेश में न सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि अथोर्पार्जन का भी जरिया बन चुका है। खेल से अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक संतुलन की गुणों में भी अविवृद्धि होती हैं। उक्त मौके पर बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो मुनिनाथ महतो प्रदीप महतो अध्यक्ष निरंजन बेदिया, सचिव शैलेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष खेमन महतो, बिजय केशरी, दिवाकर गुप्ता, बिनोद करमाली, राकेश सिन्हा, रंजीत करमाली, इनायत अंसारी, त्रिभुवन बेदिया रोशन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Advertisements

You missed