Spread the love

फ्लोर टेस्ट में झारखंड जीता और भाजपा हारी: दशरथ गागराई…

सरायकेला संजय मिश्रा: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा विधानसभा में बहुमत हासिल करने पर खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि चंपई दा के सीएम बनने से सरायकेला-खरसावां जिला के साथ साथ पूरे कोल्हान प्रमंडल विकास कार्य में तेजी आयेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को फ्लोर में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के लिये बधाई दी.

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड जीता और भाजपा की हार हुई. उन्होने कहा कि भाजपा जब जब डरती है, इडी और सीबीआई को भेजती है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुनी हुई इंडिया गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार को वर्ष 2019 से ही गिराने की षडयंत्र रची जा रही थी. भाजपा एक षडयंत्र के तहत एक लोकप्रिय हेमंत सोरेन की सरकार को अपदस्त कर गिराने की कोशिश करती रही.

जनता द्वारा चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को अपदस्त करने की भारत सरकार की नीति को झारखंड के साथ साथ पूरे देश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से हेमंत सोरेन के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव में झारखंड की जनता विपक्ष को करारा जबाब देगी. विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ पुन: सरकार बनायेगी.

Advertisements

You missed