झारखंड का सबसे बड़ा पुल का नाम अमर बिरजी मिर्धा मार्ग हो: अमन राज…
दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार
झारखंड का सबसे लंबा पुल का उद्घाटन में और इस पुल का नाम शिबू सोरेन गुरु जी के नाम पर रखने पर दुमका भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमन राज ने पुरजोर विरोध जताया है उन्होंने कहा है कि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार हमेशा से परिवारवाद की राजनीति किया है वह अपने फायदे के लिए झारखंड के भोले भाले अनुसूचित जाति के लोगों को हमेशा वोट बैंक के लिए उपयोग किया है और हमेशा से अनुसूचित जाति को ठगने का काम किया है।
आगे राज ने कहा की इस पुल का नाम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अमर बिरजी मिर्धा मार्ग होना चाहिए । अमर बिरजी मिर्धा का इतिहास भी लोगों को जानने की आवश्यकता है बिरजी मिर्धा स्वतंत्रता सेनानी हरिहर मिर्धा की पत्नी थीं इन्होंने अपने पति के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था
जिस वजह से अंग्रेजों ने इनकी 28 अगस्त 1942 में गोली मारकर हत्या कर दी थी ऐसे स्वतंत्रता सेनानी जिनकी नाम से झारखंड में ना कहीं चौक बना है ना कोई स्थान दिया गया है वही अनुसूचित जाति परिवार की तरफ से दुमका में बना झारखंड का सबसे लंबा पुल का नाम अमर बीरजी मिर्धा मार्ग नाम से हो इसकी मांग केंद्र और राज्य सरकार से भी किया है पुल का नाम बिरजी मिर्धा रखने से ही इस राज्य और पूरे देश में अनुसूचित जाति समाज का मन सम्मान बड़ेगा।
