Spread the love

जरूरतमंद के सहयोग के लिए जिप सदस्य शंभू मंडल ने बढ़ाए सहयोग के हाथ…

सरायकेला-संजय मिश्रा ।

जोरडीहा गांव के एक हाथ से विकलांग व्यक्ति भीम महतो की माता के श्राद्ध कर्म के लिए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने सहयोग के हाथ बढ़ाएं। जब उन्होंने जरूरतमंद भी महतो को बुलाकर श्राद्ध कर्म के लिए काम उपयोग होने वाली साड़ियां उपलब्ध कराए। मौके पर उन्होंने कहा कि अन्य आवश्यक आवश्यकता के लिए भी वे सामर्थ्य अनुसार सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। सहयोग के लिए भीम महतो ने शंभु मंडल का आभार जताया। इस मौके पर अन्य जन भी मौजूद रहे।

You missed