Spread the love

जमशेदपुर : टाटा स्टील में बोनस समझौता हो गया है. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट, ट्यूब, टिस्को ग्रोथ शॉप समेत सारे लोकेशन के लिए मंगलवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर कर लिया गया. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के बीच यह समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौता के तहत इस बार कर्मचारियों के बोनस के मद में राशि 270.28 करोड़ रुपये दिये गये है. आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता वाली यूनियन की ओर से किये गये बोनस समझौता के फार्मूला के आधार पर ही इस बार भी बोनस समझौता किया गया है, जिसके तहत कंपनी के मुनाफा 9752.13 करोड़ रुपये के एवज में 146.28 करोड़ रुपये, सेलेबल स्टील 12.04 टन था, प्रोफिटेबिलिटी 8098 प्रति टन सेलेबल स्टील पर 51.5 करोड़ रुपये, क्रूड स्टील की बिक्री 12.19 टन और कर्मचारी कुल है 22871, जिसकी प्रोडक्टिविटी के तहत 533 प्रति कर्मचारी प्रति टन प्रति वर्ष के लिहाज से इस पर 72.5 करोड़ रुपये मिला है. सेफ्टी पर एक भी रुपये नहीं दिया गया. तय समझौता के तहत कर्मचारियों को 270.28 करोड़ रुपये बांट दिये जायेंगे. इसके तहत कुल 22871 कर्मचारियों के बीच यह राशि बंटेगी, जिसमें जमशेदपुर प्लांट में 12558 कर्मचारी है. अगले सप्ताह के सोमवार तक बैंक के एकाउंट में कर्मचारियों का बोनस चला जायेगा. अगर प्रतिशत के आधार को निकाला जाये तो बोनस की राशि करीब 16 फीसदी होती है, पिछले साल करीब 12.9 फीसदी राशि है. पिछले साल बोनस के मद में कुल 235.54 करोड़ रुपये कर्मचारियों के बीच बांटे गये थे.
पिछले साल के अनुपात में कहां है इस साल का बोनस समझौता
कर्मचारियों के आइटम——इस साल———–पिछले साल
कुल कर्मचारी जमशेदपुर में—12558—————12807
बोनेसेबल अमाउंट-——–1631.62 करोड़ रुपये—1825.37 करोड़ रुपये
कुल बोनस की राशि———270.28 करोड़ रुपये—-235.54 करोड़ रुपये
जमशेदपुर में बोनस की राशि बंटेगी-158.31 करोड़—-142.05 करोड़ रुपये
अधिकतम बोनस की राशि——-3,59,029 रुपये—–3,01,402 रुपये
एनएस ग्रेड का अधिकतम बोनस—92,910 रुपये——-84,496 रुपये
अधिकतम बोनस पूरा अटेंडेंस वाले एनएस ग्रेड को-34,290 रुपये–26839 रुपये
किस वर्ष, कितना मिला बोनस :
वर्ष—–कंपनी का मुनाफा—बोनस की राशि—बोनस का प्रतिशत 
2011-6217.69 करोड़ रुपये-171 करोड़ रुपये-18.50 फीसदी
2012-6184 करोड़ रुपये-182.47 करोड़ रुपये-17.69 फीसदी
2013-5050.64 करोड़ रुपये-180.50 करोड़ रुपये-16.01 फीसदी
2014-6553.95 करोड़ रुपये-193.34 करोड़ रुपये-15.46 फीसदी
2015-6500 करोड़ रुपये-154.72 करोड़ रुपये-8.53 फीसदी
2016-4900 करोड़ रुपये-130 करोड़ रुपये-8.60 फीसदी
2017-3933.17 करोड़ रुपये-164 करोड़ रुपये-11.27 फीसदी
2018-6682.49 करोड़ रुपये-203.24 करोड़ रुपये-12.54 फीसदी
2019-6323 करोड़ रुपये-239.61 करोड़ रुपये-15.86 फीसदी
2020-7935.89 करोड़ रुपये-235.54 करोड़ रुपये-12.9 फीसदी
2021-9752.13 करोड़ रुपये-270.28 करोड़ रुपये-16 फीसदी

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed