जमशेदपुर (दीप): 20 अगस्त को दानापुर-टाटा एक्सप्रेस में सफर करने से पहले ट्रेन के खुलने की अपडेट जानकारी ले लें। रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम बदल दिया है। दानापुर से जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन और आसनसोल होकर टाटानगर जाने वाली ट्रेन 20 अगस्त को लेट खुलेगी। सुबह 5:46 पर दानापुर से खुलने वाली ट्रेन सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर खुलेगी। देर से खुलने के कारण इस ट्रेन का टाटा आगमन भी लेट होगा। साथ ही जसीडीह, आसनसोल समेत दूसरे स्टेशनों पर भी लेट से आएगी। ट्रेन के लेट खुलने को लेकर रेलवे ने बताया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के दामेदर और बर्णपुर स्टेशन के बीच फुट ओवरब्रिज की लांचिंग होगी। इस वजह से आद्रा से आसनसोल रेल मार्ग पर 3 घंटे 55 मिनट का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। ब्लाक के कारण दानापुर-टाटा एक्सप्रेस लेट रहेगी। इस रूट की कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं।
दूसरी ओर, 22 अगस्त को गोमो से खड़गपुर जानेवाली मेमू ट्रेन भी लेट रहेगी। आद्रा-बांकुड़ा रेल मार्ग पर इंद्राबिल स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की लांचिंग होगी। इसे लेकर 3 घंटे 50 मिनट का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इसके साथ-साथ आद्रा से मिदनापुर रेल मार्ग पर चंद्रकोना स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की लांचिंग के लिए भी 3 घंटे 55 मिनट का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। अलग-अलग रेलखंडों पर ब्लाक के कारण गोमो-खड़गपुर मेमू को झांटीपहाड़ी से चंद्राकोना रोड स्टेशन के बीच रोककर चलाया जाएगा। 22 अगस्त को रक्षा बंधन है। गोमो-खड़गपुर मेमू के लेट होने से महुदा, मलकेरा, टाटा सिजुआ, लोयाबाद, करकेंद, भागा, जामाडोबा, भौंरा व सुदामडीह समेत इस रूट के यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लेटलतीफी का सामना करना होगा।
