Spread the love

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टुईलाडूंगरी निवासी महेश तिवारी की पत्नी पूजा कुमारी को संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में मायके पक्ष के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे. उन्होंने एसएसपी से लिखित शिकायत कर जल्द से जल्द सभी की गिरफ्तारी की मांग की है. एसएसपी से शिकायत के बाद सभी डीएसपी सीसीआर के कार्यालय पहुंचे. मृतक की बहन ज्योति ने बताया

Advertisements
Advertisements
मृतक पूजा कुमारी

कि घटना के एक दिन पहले पूजा मायके आई थी. वहां काफी देर होने पर पूजा की ननद प्रीति ने फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी दी. पूजा ने महेश को फोन कर ले जाने को कहा पर ससुराल पक्ष के लोग उसे ले जाने को तैयार नही थे. रात 10 बजे भाई ने उसे ससुराल छोड़ा. आखरी बार उसे रात 11 बजे बात हुई. सुबह फोन कर पहले बताया गया कि पूजा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है फिर थोड़ी देर बाद बताया गया कि उसने फांसी लगा ली है और उसे टीएमएच लाया गया गया जहां उसकी मौत हो गई. ज्योति ने बताया कि अगर कमरा बंद था तो उसे तोड़ने के निशान होने चाहिए पर दरवाजा में ऐसा कोई निशान नहीं था. उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर साक्ष्य को छुपाया है. इधर पूजा की डेढ़ साल की बेटी सृष्टि को भी ससुराल पक्ष के लोग लेकर फरार है. महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूजा के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. बता दे कि सोमवार को पूजा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष के अनुसार पूजा ने फांसी लगा के आत्महत्या की है, वहीं मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पति महेश तिवारी, सास गीता देवी, ससुर चतुर्गुण तिवारी, ननद प्रीति के अलावा  नीरज मिश्रा ननद प्रीति का मंगेतर अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

न्याय की मांग करने मायके के लोग पहुंचे एसएसपी ऑफिस

Advertisements