Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर (आनंद राव): सोनारी थाना अंतर्गत मेरीन ड्राइव नया पुल चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार से आ रही बस और स्कूटी में हुई टक्कर में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मेरीन ड्राइव में सड़क निर्माण के कारण सड़क के एक छोर को वनवे किया गया है जिस वजह से एक छोर से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है जिस वजह से आए दिन वाहनों में टक्कर होने से लोग घायल हो रहे हैं इसी दौरान टाटा रांची चलने वाली आँचल मिनी बस जमशेदपुर से मेरीन ड्राइव की ओर जा रही थी वही आदित्यपुर से स्कूटी जमशेदपुर की आ रही थी दोनों की रफ्तार तेज होने के कारण स्कूटी सवार अनियंत्रित हो गया और बस से जा टकराया जिसमें भिलाई पहाड़ के रहने वाले विशाल कुमार और मानगो डिमना रोड के रहने वाले आदर्श कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी की छितरे उड़ गई इधर गंभीर रूप से दोनों घायलों को स्थानीय वासियों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है घटना की सूचना मिलने पर सोनारी थाना पुलिस बस और स्कूटी को जप्त कर लिया घायल के परिवार के अनुसार किसी कार्य से दोनो आदित्यपुर स्थित बी के स्टील कंपनी गए हुए थे वहीं से लौटने के क्रम में यह घटना घट गई।

एक्सीडेंट में घायल युवक एमजीएम में इलाजरथ

You missed