Spread the love

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर से सटे गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत महेशपुर गांव के टोला जिलिंग डूंगरी पहाड़ के घने जंगलों में पुलिस ने जांच के दौरान जमीन पर एक ड्रम को गड़ा पाया. ड्रम मिलने की सूचना एसएसपी को दी गई. इधर रांची से आई बम निरोधक दस्ता ने जब ड्रम को बाहर निकाला तो उसमें से नक्सलियों से जुड़ा सामान बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने ड्रम की सूचना दी थी. सूचना पाकर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया, जिसके बाद गठित दल के द्वारा उक्त स्थान पर जाकर जांच की गई.
जांच में पाया गया कि जमीन में एक ड्रम को गाड़ कर रखा गया है. रांची से झारखण्ड जगुआर के बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. मंगलवार को रांची से आई टीम ने घेराबन्दी कर सर्च ऑपरेशन चलाया और जमीन में गड़े ड्रम को बाहर निकाला. ड्रम को खोलने पर मोटरोला का वायरलेस सेट एंव बैट्री, साउथ इस्टर्न रेलवे का हाइटेक पावर सिस्टम का टॉर्च, फ्लैश लाइट तार लगा हुआ स्वीच के साथ इलेक्ट्रोनिक वोल्ट मीटर एक सेट, लाल रंग का कपड़ा करीब 8 मीटर, दो बेड स्वीच, नक्सली साहित्य एंव लेखा-जोखा, कॉपी सड़े हुए अवस्था में, एक सेट नक्सली पुराना वर्दी बरामद किया गया है.

ड्रम से निकला नक्सलियों का सामान
Advertisements

You missed